नगर के कोलाहल से दूर प्रकृति प्रदत्त शैक्षणिक वातावरण से श्रृंगित अठगावाँ, सैदपुर गाजीपुर में स्थापित यह महाविद्यालय उपनगर के अनेक गणमान्य शिक्षा स्नेही नागरिकों के सक्रिय सहयोग और सत्प्रयास का प्रतिफल है। पूर्वांचल के इस पावन क्षेत्र को आवोकित करने की आंकाक्षा से इस महाविद्यालय के रुप में जिस दीपक को प्रज्वलित किया गया था, वह अनेक झंझावातों को झेल कर आज भी दीप्तिदान कर रहा है और यदि स्थानीय सुधी जनों की सद्भावना का "स्नेह" .....
शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह महाविद्यालय क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं। शिक्षण कार्य के साथ-साथ महाविद्यालय प्रशासन, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रूची रखता है, अतः समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का अयोजन महाविद्यालय में होता रहता है।