आप
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समाज को जागरूक, सुसंस्कृत एवं सुशिक्षित करने
हेतु चला रहें हैं जिससे क्षेत्र से पिछड़ापन दूर हो सके, उनका उत्थान हो सके।
यह संस्थान राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली (NCVT) के
पाठ्यक्रम हेतु भारत सरकार (श्रम मंत्रालय), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त
है। इस संस्थान को संचालित करने का उद्देश्य था कि हम बालक-बालिकाओ में
स्वालम्बन की भावना जागृत करें। उन्हे स्वरोजगार के प्रति जागरूक करते हुये
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं।
इस संदर्भ में हमें ग्राम एवं समाज के लोगो से सहयोग अपेक्षित है।