About
जीवन दीप वोमेन कालेज ऑफ एजुकेशन,सूर्यनगर,जखनियॉ,गाजीपुर
ग्रामीण छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से जीवन दीप वोमेन कालेज ऑफ एजुकेशन,सूर्यनगर,जखनियॉ,गाजीपुर, की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालयों का अभाव है। जीवन दीप वोमेन कालेज ऑफ एजुकेशन,सूर्यनगर,जखनियॉ,गाजीपुर, की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। कनेरी में स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है।
इस महाविद्यालय में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।
Read More